गांव की जनसमस्याओं को लेकर तीसरी बार भूख हड़ताल पर बैठे परसराम पारीक
बलुन्दागांव की विभिन समस्याओ को लेकर ग्रामीण परसराम पारीक तीसरी बार ग्राम पंचायत के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। पारीक ने बताया कि ग्राम में व्याप्त अतिक्रमण हटाने, तालाब की सुरक्षा स्वछता व अन्य समस्याओं को लेकर बार-बार आवाज उठाई गई...दो-दो बार अनसन हुआ परंतु परिणाम शून्य...? प्रशासनने हमे बार बार जूठे आस्वासन देकर छला इनका एक मात्र कारण आपकी निष्क्रियता..आपकी अपने अधिकारों व कतव्यों के प्रति उदासीनता ।। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की...तालाब,जलस्रोत,अंगोर, व जलनिकासी रास्तो पर हुए अतिक्रमण ओर पक्का निर्माण नही हो...परंतु हमारे गांव में इसकी धज्जिया उड़ रही है।........प्रशासन को अंतिम चेतावनी....मेरा सहयोग करे।......परसराम पारीक समाजसेवी बलुन्दा
Post a Comment