Header Ads

ad

मकान खरीदना और हुआ मंहगा जाने कैसे -




मकान खरीदना और हुआ मंहगा जाने कैसे -

https://youtu.be/a2GDqh22-GI

 
यदि आपने अभी तक अपना खुद का फलैट नहीं लिया है और अब आप फलैट लेने की सोच रहें हैं तो पहले के बजाय अब आप को और अधिक रूपये देने की जरूरत होगी क्योंकि जीएसटी की वजह से साढे सात प्रतिशत ओर मंहगा हो गया है। और यदि आपकी बिल्डिंग जो मल्टीस्टोर है और अभी तक कंप्लीट सर्टिफिकेट नहीं लिया है तो आपों चुकाना पड़ेगा यह टेक्स
 
मुसीबत में तो वह लोग है जिन्होने फलैट बुक करने के लिए बड़ी कीमत पहले से दे रखी है उन्होने पहले जो टैक्स दे रखा है उसका फायदा उनको नहीं मिलेगा उनको फाइनल बिल के मुताबिक ही जीएसटी देना होगा।
 
पहले स्टेट लेवी के रूप में लगाये गये एक प्रतिशत को पिछली सरकार ने समायोजन योजना में मुक्त किया था। बल्कि इसके तहत अब केन्द्र सरकार ने जीएटी में एकमुश्त बढाकर 12 प्रतिशत कर दिया है इसी कारण कीमतें 7.5 % बढ गर्इ है।

No comments