Header Ads

ad

बलुन्दा में कल से चल रहे अनिश्चित कालीन भूख-हड़ताल बुधवार सुबह तक जारी रहा।


प्रकाश गर्ग @ बलुन्दा अनसनकर्ता परसराम पारीक बुधवार सुबह 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई सुध नही ली जा रही है। पारीक ने कहा कि जैतारण के  प्रसासन पर मुझे कतई भरोसा नही है। जैतारण प्रसासन ने मुझे दो-बार जूस पिलाकर अनसन तुड़वा दिया। जिसका नतीजा बिल्कुल नही निकला, वे अपनी मांगों को लेकर अभी तक अड़े है। वही धरने के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो ने कोई सुझबुज नही ली। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का मोहोल है। धरने के दौरान पारीक के स्वास्थ्य में भी गिरावट आई है। जिसका बलुन्दा चिकित्सको की टीम सुबह से दो बार जाँच कर चुके है। उनके साथ गांव के काफी संख्या में ग्रामीण धरने स्थल पर मौजूद है।।।  प्रकाश गर्ग बलुन्दा9351440233


No comments