बलून्दा विद्यालय में किया सम्मान समारोह का आयोजन
लाम्बिया । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा बारहवी में श्रेष्ट अंक हासिल करनें पर मुख्य मंत्री फ्लैगशीप योजना के अन्तर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बलून्दा की मेघावी छात्रा ज्योती पुत्री हड़मानराम मेघवाल को पाली में आयोजित एक समारोह में स्कूटी मिलनें पर विद्यालय परिवार द्वारा प्रिन्सिपल महेन्द्र कुमार जौशी के सानिघ्य में एवं उपसरपंच नियाज मोहमद सिलावट के आतिथ्य में प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में होनहार बालिका ज्योती को मुंह मिठा करानें के साथ ही हाथों मे मोली
बाँधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।इसके साथ ही कुंकुम तिलक कर बहुमान किया गया । इस दौरान अपनें पिता हड़मानराम मेघवाल के साथ छात्रा ज्योती बड़ी ही खुश नजर आई ।इसके साथ ही विद्यालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया । इस मौके विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों को भी मुंह मिठा कराते हुए कुंकुम तिलक कर विद्यालय में नामांकन व प्रवेश दिया गया । इस दौरान विद्यालय के प्रिन्सिपल महेन्द्र कुमार जौशी नें गांव के सभी छात्रों को अधिक से अधिक सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाकर निशुल्क पाठ्यपुस्तकें,छात्रवृति सहित कइ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेनें की बात कही । इसके साथ ही विद्यार्थियों की सफलता के पिछ उनके माता पिता व अध्यापकों का श्रय बताया ।वहीं प्रिन्सिपल महेन्द्र कुमार जौशी नें सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बटी बचाओं,बैटी पढाओं पर विस्तार से चर्चा की ।इस दौरान व्याख्याता भंवरसिंह खिड़िया,ईश्वरसिंह भाटी,प्रभुशंकर माथुर ,नथंमल प्रजापती ,रमेशचन्द्र,शारीरिक शिक्षक ताराचन्द बडियासर, समाज सेवी ओमप्रकाश गर्ग,सन्तोष,शबाना बानों सहित कई लोग मौजूद थे ।
✍ बोदूराम भाटी लाम्बिया
Post a Comment